अंजुमन हुसैनिया का चुनाव:तकी हैदर काजू फिर चुने गये अध्यक्ष और सिक्रेटरी बने मिर्जा जमील

जौनपुर। अंजुमन हुसैनिया (रजिस्टर्ड) बलुवाघाट की एक आवश्यक मीटिंग में तक़ी हैदर काजू को पुनः अध्यक्ष बनाया गया है, साथ ही मिर्ज़ा जमील को जनरल सेक्रेटरी पद पर पुनः चुन लिया गया है। नगर के हाजी मोहम्मद अली  बलुवाघाट के इमामबाड़े में आयोजित मीटिंग में हुए इस चुनाव में अंजुमन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से लिया लिया है और नया अध्यक्ष चुन लिया। गौरतलब है कि सबसे पुरानी अंजुमन हुसैनिया के तत्वावधान में ऑल इंडिया तरही शब्बेदारी का आयोजन विगत कई वर्षों से मकबूल मंजिल बलुआघाट में होती चली आ रही है साथ ही नगर में निकले वाले कई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक जुलूस भी अंजुमन हुसैनिया के नेतृत्व में निकलता चला आ रहा है। ऐसे में अंजुमन की बड़ी जिम्मेदारी पूरी पदाधिकारीयो पर रहती है। अध्यक्ष तक़ी हैदर "काजू" ने कहा कि अंजुमन हुसैनिया के सदर पद पर कार्य करते हुऐ अंजुमन के सदस्यों के साथ मिलकर हमेशा कार्य करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

नयी कुलपति को कार्यभार किए एक भी पूरा नहीं भ्रष्टाचार धनोपार्जन लूट का वीडियो वायरल, जांच का आदेश

घूस लेते चौकी प्रभारी गिरफ्तार एंटी करप्शन टीम दरोगा को चौकी से घसीटते थाने लेकर गयी,9 माह में कितने जानें घूसखोर गये जेल

जौनपुर के इस नेता के खिलाफ ईडी ने जीएसटी रिफंड फर्जीवाड़े में आरोप पत्र कोर्ट में किया दाखिल, जानें पूरा मामला