पूर्व डीजीपी के अनुज अपर पुलिस अधीक्षक सुधाकर यादव का हृदयाघात से हुआ निधन परिवार शुभ चिन्तको में शोक की लहर

जौनपुर। यूपी के पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के छोटे भाई सुधाकर यादव (एडिशनल एसपी फतेहपुर 12वीं पीएसी) की शनिवार को हार्ट अटैक से पैतृक गांव तरहठी में मौत हो गई ।
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तरहठी गांव निवासी सुधाकर यादव (55) दो दिन पूर्व ही अपने घर परिजनों से मिलने आए थे।उनके बड़े भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख बृजलाल यादव का परिवार गांव में ही रहता है। छुट्टी लेकर वह चार दिनों के लिए गांव आए हुए थे।देर रात को परिजनों के साथ भोजन करके वह अपने कमरे में सोने के लिए चले गये।
सुबह नौ बजे तक वह अपने कमरे से नहीं निकले तो परिजन उन्हें चाय के लिए जगाने गये तो उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी फौरन डाक्टरों को सूचित किया गया और तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।माना यह जा रहा है कि रात को ही उन्हें हार्ट अटैक हुआ और बिस्तर ही उनकी मौत हो चुकी थी। सुधाकर यादव बतौर अधिकारी के रूप में नोएडा, वाराणसी, चंदौली, मीरजापुर, मुरादाबाद,में रह चुके हैं। वर्तमान में वह 12 पीएसी बतौर एडिशनल एसपी फतेहपुर तैनात थे।

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम