विद्यालय में खेल के लिए 40 मिनट का क्लास चलाने पर हो रहा विचार, जल्द जारी होगा शासनादेश- गिरीश चन्द यादव

 
45वीं वार्षिक जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ

जौनपुर।जनपद की 45वीं वार्षिक जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ 17 नवम्बर शुक्रवार को मंत्री खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव, उ0प्र0 सरकार द्वारा बी0आर0पी0 इण्टर कालेज के मैदान में सीमा द्विवेदी सांसद राज्यसभा एवं रमेश सिंह विधायक शाहगंज की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। 
कार्यक्रम का शुभारम्भ में बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से किया अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रा0वि0 खानपुर अकबरपुर, वि0ख0 करंजाकला के सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंचन से भाव विभोर होकर विद्यालय की अध्यापिका को मंच पर सम्मानित कर प्रशंसा की। तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने सभी अतिथियों का स्वागत भाषण से किया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि उ0प्र0 सरकार प्रदेश में खेल एवं खिलाड़ियों के विकास हेतु प्रतिबद्ध है। शासन स्तर पर विद्यालयों में खेल हेतु 40 मिनट का क्लास निश्चित किया जाये इसके लिए जल्द ही शासनादेश जारी होगा। श्री यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को खेल शपथ दिलवायी। श्रीमती सीमा द्विवेदी सांसद राज्यसभा ने अपने व्यक्तव्य में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम के आयोजन हेतु धन्यवाद दिया तथा कहा कि एैसे खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों का सर्वागींण विकास के साथ-साथ समाज का भी विकास होता है।कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, समस्त व्यायाम शिक्षक, अध्यापक एवं खेल अनुदेशक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त