शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 50 से अधिक शिक्षकों का सम्मान, एसबीआई लाइफ ऑफिस में हुआ समारोह

जौनपुर। शहर के वाजिदपुर तिराहा स्थित एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शाखा में गुरुवार की देर शाम शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 50 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया

मुख्य अतिथि नगर शिक्षा अधिकारी नीरज श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि एसबीआई लाइफ के डिप्टी रीजनल मैनेजर मनीष मिश्रा रहे। इस अवसर पर श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक जीवन के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं, जो केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि अच्छे संस्कार भी प्रदान करते हैं। वहीं मनीष मिश्रा ने शिक्षकों के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी मेहनत से ही समाज में प्रगति संभव है।

समारोह में कई वरिष्ठ शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन सीनियर एजेंसी मैनेजर राजकुमार सिंह ने किया। इस दौरान सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सहित 50 से अधिक गुरुजनों को सम्मानित किया गया।

समारोह को सफल बनाने में अमन श्रीवास्तव, रवि यादव, अर्जुन शर्मा (पत्रकार), आनंद कुमार सिंह (पत्रकार), कृष्णा यादव, महिमा यादव और अमर यादव का विशेष योगदान रहा। अंत में सीनियर डिविजनल मैनेजर रवि श्रीवास्तव ने सभी शिक्षकों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानाचार्य पर लगा छात्राओं से छेड़खानी का आरोप

बैंक से निकले प्रोफेसर की जेब से उड़ गए 45 हज़ार, दो महिलाओं ने किया फिल्मी स्टाइल में हाथ साफ

जौनपुर के दो युवाओं को मिली कांग्रेस में तरजीह, मिली यह जिम्मेदारी