*जौनपुर में जानिए क्यों पहुंची कोतवाली पुलिस कुरान शरीफ,*


*जौनपुर।* अजीबोगरीब मामला! मजहब की सबसे पवित्र किताब कुरान शरीफ को लेकर गुरुवार को कोतवाली में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी को चौंका दिया। छोटी सी फीस और टीसी विवाद को लेकर शुरू हुआ मामला इस कदर उलझा कि अंत में समाधान के लिए कुरान शरीफ को बीच में लाना पड़ा। इस घटना ने पूरे नगर में चर्चा का विषय बना दिया है। 
 मोहल्ला पुरानी बाजार निवासी नगमा बेगम पत्नी अलमदार हुसैन 28 अगस्त को अपने बच्चे की फीस जमा करने और टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) लेने के लिए मोहल्ला पान दरीबा स्थित एक जूनियर हाई स्कूल गई थीं।
            आरोप है कि स्कूल की बहुचर्चित प्रधानाचार्य ने नगमा बेगम से ₹4600 फीस तो ले लिया लेकिन न तो फीस की रसीद दी और न ही टीसी सौंपा। काफी देर इंतजार के बाद महिला घर लौट आई। इसके बाद मामला अचानक पलट गया। प्रधानाचार्य ने महिला पर ही ₹20,000 चोरी करने का आरोप लगाते हुए ऑनलाइन आईजीआरएस प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिया। मामला जब थाना कोतवाली पहुंचा तो चौकी प्रभारी पुरानी बाजार गोविंद मौर्य ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लगने लगा। स्कूल प्रबंधक बार-बार सीसीटीवी फुटेज का हवाला दे रही थीं, जबकि दूसरी ओर महिला अपने ऊपर लगे आरोप को सिरे से खारिज कर रही थी।
           आखिरकार समाधान के लिए यह तय हुआ कि आरोपी महिला कुरान शरीफ पर ₹20,000 रख देगी। कोतवाली में कुरान शरीफ लाई गई और उसके ऊपर नोट रखे गए। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि स्कूल की प्रधानाचार्य ने वह रुपये उठाए और बिना देर किए वहां से चली गईं। घटना ने लोगों को हैरत में डाल दिया।

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानाचार्य पर लगा छात्राओं से छेड़खानी का आरोप

बैंक से निकले प्रोफेसर की जेब से उड़ गए 45 हज़ार, दो महिलाओं ने किया फिल्मी स्टाइल में हाथ साफ

जौनपुर के दो युवाओं को मिली कांग्रेस में तरजीह, मिली यह जिम्मेदारी