शिक्षक दिवस पर अटेवा का उपवास, सम्मान की लड़ाई का लिया संकल्प


जौनपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर जहां पूरे देश में गुरुजनों का सम्मान किया जा रहा है, वहीं अटेवा से जुड़े शिक्षकों और कर्मचारियों ने उपवास रखकर अपने अधिकार और सम्मान की लड़ाई का संकल्प लिया। यह विडंबना ही है कि जिस दिन शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है, उसी दिन वे पीड़ा और संघर्ष के साथ अपने अधिकारों की आवाज बुलंद कर रहे हैं।

जिला संयोजक चन्दन सिंह और जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव ने इस अवसर पर आगामी 25 नवम्बर को दिल्ली में होने वाले आंदोलन में अधिक से अधिक कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम को राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह का समर्थन और मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में डा. यामिनी सिंह, अरविंद यादव, ब्रह्मशील यादव, डॉ. ध्रुव राज योगी, नवीन शर्मा, आनन्द स्वरूप यादव, राम आशीष यादव, शेर बहादुर, आशीष लोहिया, सुरेंद्र सरोज, सन्दीप यादव, लाल बहादुर, सुभाष सरोज, सूरज कन्नौजिया, रोहित सिंह, त्रिपुरेश, आनन्द निषाद, गुरुनाथ यादव, ज्ञान चंद, प्रवीण सिंह, पवन, अजय, धर्मेंद्र यादव, समरेन्द्र यादव, अंशु गौतम समेत कई शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

सभी उपस्थित लोगों ने हवन-यज्ञ कर संकल्प लिया कि शिक्षकों और कर्मचारियों के मान-सम्मान के लिए हर संभव लड़ाई लड़ी जाएगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सेक्रेटरी संघ के जिलाध्यक्ष महेश प्रताप तिवारी ने की, जबकि संचालन जिला कोषाध्यक्ष नन्द लाल पुष्पक ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानाचार्य पर लगा छात्राओं से छेड़खानी का आरोप

बैंक से निकले प्रोफेसर की जेब से उड़ गए 45 हज़ार, दो महिलाओं ने किया फिल्मी स्टाइल में हाथ साफ

जौनपुर के दो युवाओं को मिली कांग्रेस में तरजीह, मिली यह जिम्मेदारी