जिलाधिकारी बोले – वीर सपूतों के सम्मान में हर घर पर फहराएं तिरंगा
जौनपुर में अल्पसंख्यक समुदाय ने तिरंगा रैली निकालकर दिया एकता का संदेश
रैली में मदरसा जामिया मोमिया लिलवनात सिपाह, मदरसा रफीकुल इस्लाम गौराबादशाहपुर, मदरसा हकिमुउलूम बागेअरब सिपाह, जनककुमारी इंटर कॉलेज, टी.डी. कॉलेज, बीआरपी इंटर कॉलेज, मुक्तेश्वर बालिका इंटर कॉलेज सहित कई विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, दिव्यांगजन, एनसीसी कैडेट, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और ग्रामीण अजीविका मिशन के सदस्य शामिल हुए। यह रैली राष्ट्रध्वज के निर्माता और स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया को समर्पित थी।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि “शिराज-ए-हिंद” के नाम से प्रसिद्ध जौनपुर के लोग राष्ट्र के प्रति गहरी निष्ठा और सम्मान रखते हैं। उन्होंने विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों और शिक्षकों के बढ़-चढ़कर भाग लेने की सराहना करते हुए कहा कि यह एकता और देशभक्ति का अद्भुत उदाहरण है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि 13, 14 और 15 अगस्त को अपने-अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं, ताकि वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके।
रैली में दिव्यांगजन की सक्रिय भागीदारी पर जिलाधिकारी ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि उनका जोश और देशप्रेम प्रेरणादायक है। कार्यक्रम के तहत वनवासी बस्तियों में भी तिरंगा रैली निकाली गई और फल व मिष्ठान का वितरण किया गया। साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता रैली भी आयोजित हुई।
Comments
Post a Comment