सड़क हादसा दो की दर्दनाक मौत, आध दर्जन घायल, तीन की हालत नाजुक,जौनपुर से बेटी के रिसेप्शन पार्टी से घर जा रहे थे


मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा साउथ कैंपस के पास सोमवार की सुबह अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई। जिसमें एक व्यक्ति व एक किशोर की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। इनमें तीन घायलों को गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर कर दिया गया।
मड़िहान के पटेवर निवासी गोपाल सोनकर अपनी बेटी के रिसेप्शन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जौनपुर से अपने घर पटेवर मड़िहान आ रहे थे। सोमवार की भोर में लगभग तीन बजे देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा साउथ कैंपस के सामने नई स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर दाहिने तरफ पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में गोपाल सोनकर की मौत हो गई।
गाड़ी में बैठी उनकी पत्नी सरवत सोनकर (46) व बच्चे आंचल (17), चांदनी (15), रूपा (18) के साथ ही राज सोनकर (17) पुत्र राजकुमार सोनकर, आयुष सोनकर (15) पुत्र कमल कुमार सोनकर और महेंद्र भारती (22) सभी निवासीपटेवर थाना मड़िहान घायल हो गए।  
घायल सरवत, राज, आयुष की स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल मिर्जापुर से वाराणसी के लिए रेफर किया गया। जहां राज की भी मौत हो गई। सरवत और आयुष का वाराणसी में पॉपुलर हॉस्पिटल में भर्ती हैं। अन्य घायल चांदनी, रूपा, महेंद्र का जिला अस्पताल मिर्जापुर में इलाज चल रहा है। आंचल पुत्री गोपाल सोनकर को सामान्य चोट आई है।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार