आईजी मनोज ध्यानी ने किया ग्रुप केंद्र प्रयागराज का वार्षिक निरीक्षण



शहीदों को दी श्रद्धांजलि, जवानों से की सीधी बातचीत, व्यवस्था पर जताई संतुष्टि

थरवई (प्रयागराज), सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र प्रयागराज, पडिला में शुक्रवार को केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के मध्य सेक्टर, लखनऊ के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मनोज ध्यानी ने वार्षिक निरीक्षण किया। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि देकर की। इसके बाद उन्होंने ग्रुप केंद्र के क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया, जहाँ उन्हें विशेष गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। आईजी ने कैंप परिसर का विस्तार से भ्रमण किया और जवानों के बैरक, मैस, कैंटीन सहित अन्य प्रमुख स्थलों की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 
व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त अस्पताल प्रयागराज, 224 बटालियन कार्यालय सहित अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात विशेष सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें आईजी मनोज ध्यानी ने जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए प्रेरित किया और वित्तीय प्रबंधन की अहमियत पर भी प्रकाश डाला। सैनिक सम्मेलन के बाद आईजी ने बल के जवानों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निवारण का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कार्यालयीन दस्तावेजों और रिकॉर्ड की जांच कर आवश्यक निर्देश भी जारी किए। इस अवसर पर ग्रुप केंद्र के डीआईजी धीरज कुमार, डीआईजी मेडिकल डॉ. विनय अग्रवाल, 224 बटालियन के कमांडेंट योगेश पुरोहित, कमांडेंट उदय प्रताप सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी अशोक कुमार यादव डॉ. बी.सी. यादव, उप कमांडेंट, निरंजन सैनी, धनंजय कुमार यादव, राकेश कुमार त्रिपाठी, सहायक कमांडेंट अविनाश राय, प्रभात पांडेय, अभिषेक कुमार  महाराणा वीरेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

बाइक सवार दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, घात लगाकर बैठे थे बदमाश; चलीं ताबड़तोड़ गोलियां