शीतलपुर टिकरी में हुई चोरी

थरवई / बीती रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा थाना क्षेत्र थरवई के शीतलपुर टिकरी में अज्ञात चोरों द्वारा इनवर्टर, बैटरा, सबमर्सिबल पंप, गैस सिलेंडर सहित नकदी व लोहे की पाइप को चोरों ने पार कर दिया। प्रार्थी शहर में बने मकान पर था सुबह प्रार्थी प्रद्युम्न कुमार पुत्र स्व० हर्ष नारायण सिंह को पता चला की गांव में जो मकान शीतलपुर टिकरी में मकान हैं चोरी हो गई है। जानकरी होते ही घर पहुंचा तो तभी घटना की सूचना डायल 112 को डायल करते हुए पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी रही।

   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

*उप्र में 31 मार्च 2025 के बाद आंशिक भुगतान करने वाले बकायेदार भी बिल राहत योजना से होंगे लाभान्वित*

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि