हथियारों के साथ तीन गोतस्कर गिरफ्तार, दिन में करते थे रेकी, रात में उठाते थे गोवंश


जफराबाद, जौनपुर।--क्षेत्र के हौज गांव के पास शुक्रवार को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सक्रिय गोतस्करों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से एक तमंचा, एक कारतूस और दो चाकू बरामद हुए हैं।

थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि हौज गांव के समीप कुछ संदिग्ध गोतस्कर देखे गए हैं। सूचना मिलते ही वे चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह व अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही तीनों व्यक्ति भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें मौके पर ही दौड़ाकर दबोच लिया गया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान:

  • बृजेश यादव पुत्र परदेशी यादव, निवासी इंदरपुर, थाना बड़ागांव, वाराणसी – जिसके पास से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ।
  • जयप्रकाश यादव पुत्र महेंद्र यादव, निवासी चमरुपुर, थाना सिंधोरा, वाराणसी – जिसके पास से चाकू बरामद हुआ।
  • नीरज यादव पुत्र योगेंद्र यादव, निवासी नगरी पचदेवरा, थाना रामपुर मांझा, गाजीपुर – जिसके पास से भी चाकू बरामद किया गया।

थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि यह तीनों संगठित गिरोह के सदस्य हैं जो लंबे समय से गो-तस्करी में लिप्त हैं। ये दिन में गोवंश व अन्य पशुओं की रेकी करते हैं और फिर रात को अपने अन्य साथियों को पिकअप वाहन के साथ बुलाकर उन्हें चोरी कर ले जाते हैं।

पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

*उप्र में 31 मार्च 2025 के बाद आंशिक भुगतान करने वाले बकायेदार भी बिल राहत योजना से होंगे लाभान्वित*

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि