भारतीय परंपराओं का पालन करता है विराट दंगल-अखिलेश सिंह
मतरी(मथुरा) गांव में विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन
मछलीशहर, जौनपुर ।सविता मेमोरियल पब्लिक स्कूल मतरी (मथुरा) में आयोजित विराट दंगल प्रतियोगिता बृजराजी-भोलानाथ सिंह इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य फौजदार सिंह अखिलेश की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
दंगल में दर्जनों जिलों से आए पहलवानों ने अपना जलवा दिखाया।
फतेहपुर की महिला पहलवान रूबी थापा ने मिर्जापुर के पुरुष पहलवान विनोद को कुश्ती में पटकनी देकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया ।सबसे बड़े इनाम की कुश्ती जौनपुर केराकत के पहलवान सुनील कुमार ने जीता उन्होंने गोरखपुर के अर्जुन पहलवान को केवल पाँच मिनट में ही चित्त कर दिया।जौनपुर के गोपाल ने मिर्जापुर के रवी को,सुजानगंज के पहलवान सत्यम ने अयोध्या के पहलवान पवन को,जौनपुर के राम समुझ ने वाराणसी के समी पहलवान को,सुल्तानपुर के अंगद सिंह ने आज़मगढ के अजय पहलवान को, जौनपुर के पहलवान सुजीत ने मऊ के पहलवान संजय को,अयोध्या के बजरंगी बाबा ने झूसी के राजू पहलवान को,केराकत के गजराज पहलवान ने प्रयागराज के राजेश पहलवान को पराजित करके दंगल में खूब वाह वाही बटोरे। दंगल में कुल 51 जोड़ी पहलवान भाग लिए।दंगल में भाजपा नेत्री वंदना पटेल,पंकज दुबे, मुलायम यादव एवं लाल प्रसाद उपाध्याय की उपस्थिति सराहनीय रही। दंगल समिति के विजय सरोज नन्हें,तीर्थ राज पाल, राजेश उपाध्याय,मोहम्मद इस्माइल,मुकेश सिंह,रमेश पाल आदि ने सहयोग किया।ग्राम प्रधान एवं दंगल के संयोजक रियासत अली ने सब का आभार व्यक्त किया तथा संचालन फौजदार शुक्ला ने किया।रात में बिरहा गायक प्रेम चंद यादव प्रयागराज एवं बिरहा गायिका प्रीती पाल का जवाबी मुक़ाबला हुआ।
Comments
Post a Comment