लापरवाही पूर्ण कार्यशैली पर जिम्मेदारो को प्रमुख सचिव ने लगाई फटकार,जल्द काम पूरा करने का दिया निर्देश


जौनपुर। जनपद के विकास कार्यो का सच जानने जौनपुर दौरे पर आए प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबन्धन, उ०प्र० शासन के० रविन्द्र नायक ने प्रशासनिक टीम के साथ आज गुरुवार को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पंचहटिया एवं आज भी निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया।
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण में पाया कि 14 नालो को जोड़ने वाले ट्रीटमेंट प्लांट से अभी तक सिर्फ 01 नाले को जोड़ा गया है।प्रमुख सचिव इस लापरवाही पूर्ण कार्यशैली पर अधिकारियों को फटकार लगायी और निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा में शेष नालो को 01 महीने के अंदर जोड़ कर के पूरी क्षमता के साथ चलाया जाये। अगले निरीक्षण के समय यही स्थिति नजर आई तो परिणाम ठीक नहीं होगा। प्रमुख सचिव ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि पानी की जांच करा ले ताकि पानी का उपयोग फलों, सब्जियों के उगाने में किया जा सके। इसके पश्चात प्रमुख सचिव का काफिला 
मेडिकल कालेज निरीक्षण के लिए पहुंचा निरीक्षण के दौरान ऐकडेमिक, एडमिनिस्ट्रेशन भवन के विभिन्न कक्षो, लैब का विस्तार आदि का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि इलेक्ट्रिक विंग में एसी का कार्य नहीं करने से ओ.पी.डी शुरू नही हुआ है जिस पर इलेक्ट्रॉनिक विंग के प्रोजेक्ट मैनेजर को शख्त फटकार लगाई और निर्देश दिया कि सभी प्रकार की व्यवस्था पूर्ण कर ओपीडी जल्द से जल्द शुरू कराई जाए।
 मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी वार्ड को भी जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। मेडिकल बोर्ड के आने से पहले सभी प्रकार के आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने राजकीय निर्माण निगम के आर.ई. आर के सिंह को कड़ी चेतावनी दी कि शेष कार्य जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी बी.बी सिंह, मेडिकल कालेज के प्राचार्य शिवकुमार एवं कार्यदाई संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम