आइए जानते है 02 अक्टूबर को क्या कार्यक्रम है और कैसे मनाया जायेगा


जौनपुर । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 02 अक्टूबर-2021 को महात्मा गांधी जयंती समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि प्रातः 6.00 बजे से 7.00 बजे तक प्रभात फेरी, प्रातः 8.00 बजे से समस्त राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय/ध्वज फहराया जाए/महात्मा गांधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया जाए। प्रातः 9.00 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्धीकपुर में 05 किलोमीटर स्टेडियम के अंदर धीमी गति से साइकिल रेस, 10.00 से 12.00 बजे तक जिला कारागार में खेलकूद एवं कैदियों को फल आदि वितरण तदोपरांत महात्मा गांधी जी एवं मध्य निषेध पर विचार गोष्ठी एवं 1.00 बजे कवि सम्मेलन  का आयोजन किया जाएगा
 प्रातः 9.00 से 11.00 बजे तक मोहल्ला मलिन बस्ती में सांस्कृतिक कार्यक्रम/स्वास्थ्य शिविर तथा पूर्व से ही सभी मलिन बस्तियों व अन्य समस्त सार्वजनिक स्थानों पर पूर्ण रुप से साफ-सफाई व  का चूने का छिड़काव कराए जाने के निर्देश दिए गए।इस अवसर नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री, अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिभुवन सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने