खुटहन इलाके की पुलिस ने फिर एक बदमाश को पैर में गोली मारकर गिरफ्तारी का किया दावा, जानें सच क्या है ण


जौनपुर। जनपद के थाना खुटहन और खेतासराय की पुलिस ने एक युवक को अपराधी बता कर उसके पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर गिरफ्तार करने का नाटकीय खेल करते हुए लोकप्रियता बटोरने की स्क्रिप्ट तैयार किया और जारी विज्ञप्ति में कहा कि दोनो थानो की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुए मुठभेड़ में एक अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।उसके कब्जे से तमंचा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद करते हुए विधिक कार्यवाई की गई है।
पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति जो स्क्रिप्ट लिखी गई है उसमें कहा गया कि डा0 अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष खुटहन मय हमराह व थानाध्यक्ष खेतासराय मय हमराह द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान अन्तर्जनपदीय शातिर चोर मो0 नाजिम पुत्र जान मोहम्मद निवासी लमहन थाना महराजगंज को पटैला रसूलपुर मोड के पास पुलिस मुठ़भेड़ में गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमन्चा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस व एक मोटर साइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुध्द थाना खुटहन पर मु0अ0सं0- 294/2023 धारा-307/34 भादवि व धारा-3/25 आर्म्स एक्ट का पंजीकृत किया गया। यहां यह भी बतादे कि चौकियां धाम चौकी के प्रभारी पर कार्यरत रहते हुए वर्तमान थानाध्यक्ष खुटहन कुछ ऐसा साहस नहीं दिखाये थे लेकिन खुटहन जाते ही अच्छे निशानेबाज बन गये कि उनकी गोली बदमाश के बायें पैर में घुटने के नीचे एक दम सटीक लगने लगी है। हलांकि सच तो आम जनमानस जान रहा है लेकिन पुलिसिया स्क्रिप्ट में बड़े साहस का काम हुआ है। पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ लगभग एक दर्जन अपराधिक मुकदमें विभिन्न थानो में दर्ज है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त