कोरोना महामारी के चपेट में आने से युवा अधिवक्ता का निधन,छाया शोक



जौनपुर। कोरोना महामारी ने जनपद के एक युवा अधिवक्ता अभिनव सिंह को काल के गाल में समाहित कर दिया है। युवा अधिवक्ता ने निधन की खबर आते ही परिवार सहित मित्रों शुभ चिन्तकों एवं अधिवक्ता जनों के बीच शोक छा गया है।
यहां बतादे कि जनपद के बरिष्ट अधिवक्ता रहे स्व श्री प्रकाश सिंह एडवोकेट के पौत्र अभिनव सिंह यहां जिला अदालत में अधिवक्ता रहे। विगत कुछ समय से अचानक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये थे। उपचार के लिए लखनऊ के अस्पताल में उपचार करा रहे थे। जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए बीती रात को लगभग 11.30 लखनऊ में ही उनका निधन हो गया है। निधन की खबर आते ही शुभ चिन्तकों सहित परिजनों में मातम छा गया।  

Comments

Popular posts from this blog

*जौनपुर में लाठी व ईंट से मारकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट*

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते जौनपुर में स्कूल 9 जनवरी बंद

ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप