आरटीआई सूचना न मिलने पर सभासदों का हंगामा, नगर पंचायत पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप


जौनपुर। नगर पंचायत कचगांव में आरटीआई की सूचना न मिलने से नाराज सभासदों ने बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत में मनमानी ढंग से कार्य कराए जा रहे हैं और भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए सूचना देने से बचा जा रहा है।

सभासदों ने बताया कि उन्होंने विकास कार्यों की जानकारी के लिए सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत आवेदन किया था। इसके बाद अधिशासी अधिकारी ने पत्र लिखकर सभासदों को कार्यालय बुलाया, लेकिन तय समय पर न तो अधिशासी अधिकारी मौजूद थीं और न ही किसी कर्मचारी ने कोई जानकारी उपलब्ध कराई।

नाराज सभासदों ने कहा कि यह साफ दिखाता है कि नगर पंचायत में पारदर्शिता नहीं है और सूचना के अधिकार कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उनका आरोप है कि विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है और इसी वजह से सूचना देने से परहेज किया जा रहा है।

प्रदर्शन में सभासद आलोक मौर्य, अखिलेश यादव, इकबाल अंसारी, रितेश मौर्य, अरविन्द प्रजापति, सुनील विश्वकर्मा सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी