गोमती तट पर मंदिर के सुंदरीकरण और घाटो के निर्माण का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास


जौनपुर। चुनाव की तिथि घोषित होने के ठीक पहले आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने आज उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा नगर में गोमती तट के पास मंदिर के सुंदरीकरण और घाटो के निर्माण कार्य की दो परियोजना का शिलान्यास किया। इन दोनों परियोजनाओं में लगभग 791 लाख ( 7.91 करोङ ) रुपया खर्च होंगे जिस की प्रथम किस्त जारी कर दी गई थी। 
पहली परियोजना नगर गोमती नदी के तट शाही पुल के पास हनुमान मंदिर राम जानकी मंदिर, काली जी का मंदिर, दुर्गा जी का मंदिर और शिव जी का मंदिर के पर्यटन विकास  सुंदरीकरण एवं घाटों के निर्माण के लिए 675.27 लाख ( 6.75 करोड़ रु)एवं दूसरी परियोजना शास्त्री पुल के पास बलुआ घाट चकप्यार अली स्थित शिव मंदिर एवं हनुमान मंदिर के पर्यटन विकास सौंदर्यीकरण एवं घाटों के निर्माण के लिए 116.20 लाख (1.16 करोङ रु ) 
इन दोनों परियोजना का निर्माण कार्यदायी संस्था UPPCL द्वारा कराया जाएगा । 
राज्य मंत्री ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के तहत हनुमान घाट , बजरंग घाट पर पहले से ही काम चल रहा है और इस परियोजना को स्वीकृत हो जाने से गोमती नदी के दोनों किनारों पर सुंदरता बढ़ जाएगी पर्यटन की दृष्टि से भी जनपद वासियों को लाभ मिलेगा।
शिलान्यास के समय प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष द्वय अमित श्रीवास्तव, विकास शर्मा, अजय सिंह , मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव , डॉ ब्रह्मेश शुक्ला, नंदलाल यादव सभासद , सुशील सिंह व रवि सोनी आदि लोग उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा