*जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने किया विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यों का औचक निरीक्षण*



जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बुधवार को विकास खंड सिरकोनी स्थित कार्यालय में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) तथा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावलियों में नाम सम्मिलित किए जाने की प्रक्रिया का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पंचायत निर्वाचक नामावली के अंतर्गत चल रहे फीडिंग कार्य की समीक्षा की और निर्देश दिए कि यह कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण कराया जाए। उन्होंने बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण की प्रगति की भी समीक्षा की और निर्देशित किया कि सभी बीएलओ अपने क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रपत्र वितरण कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें, साथ ही संबंधित डेटा को ऐप पर समय से फीड किया जाए।

डॉ. चंद्र ने उपस्थित कार्मिकों से नामावली संशोधन, दावे-आपत्तियों के निस्तारण और आवश्यक अभिलेखों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्वाचन कार्य से जुड़ी हर प्रक्रिया में शुद्धता, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल, एडीओ पंचायत, तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

बिजली बिल राहत योजना 2025” से उपभोक्ताओं को मिलेगा ऐतिहासिक फायदा एकमुश्त भुगतान पर 100% सरचार्ज माफी और 25% तक छूट

जमीनी विवाद में चली लाठियां: बुजुर्ग महिला की मौत, तीन गंभीर — तीन आरोपी गिरफ्तार