महिला थाने में सुनवाई के दौरान आक्रोशित हुआ पति, थाने में ही पत्नी को मारने पीटने के लिए टूट पड़ा

 महिला पुलिस कर्मियों ने युवक को लिया हिरासत में, किया शांति भंग में चालान


जौनपुर। जनपद की महिला थाने में ही पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के सुनवाई के दौरान एक युवक आकर्षित होकर अपनी पत्नी को मारने पीटने के लिए टूट पड़ा। जिस पर पत्नी के ऊपर हमला करने जा रहे पति को महिला थाने की मौजूद पुलिसकर्मियों ने हिरासत में ले लिया।

महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी ने बताया कि बुधवार को महिला थाने पर महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी महिला संबंधी समस्याओं की जनसुनवाई कर रही थी। इसी बीच लगभग साढ़े 11 बजे सुरेरी थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव की पूजा कश्यप पुत्री रिंकू कश्यप व द्वितीय पक्ष से पूजा के पति वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के राहुल गौड़ के बीच चल रहे विवाद की सुनवाई कर रही थी। इसी बीच पूजा ने अपने पति राहुल पर आरोप लगाते हुए महिला थाना प्रभारी को कुछ जरूरी जानकरी देने लगी जिस पर पूजा का पति राहुल गौड़ आक्रोशित हो गया और वह महिला थाना पर ही अपनी पत्नी पूजा को भद्दी भद्दी गाली देते हुए मारने पीटने के लिए टूट पड़ा। जिस पर महिला थाना प्रभारी व महिला पुलिस कर्मियों ने राहुल को पकड़ लिया। यदि पुलिस नही पकड़ती तो राहुल अपने पत्नी की थाना परिसर में ही जमकर पिटाई कर देता। 

इस मामले में पूछे जाने पर महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी ने बताया कि पत्नी पत्नी के बीच चल रहे विवाद की सुनवाई की जा रही थी। जिस पर राहुल अपनी पत्नी को मारने पीटने का प्रयास किया। जिससे उसे हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

बिजली बिल राहत योजना 2025” से उपभोक्ताओं को मिलेगा ऐतिहासिक फायदा एकमुश्त भुगतान पर 100% सरचार्ज माफी और 25% तक छूट

जमीनी विवाद में चली लाठियां: बुजुर्ग महिला की मौत, तीन गंभीर — तीन आरोपी गिरफ्तार