मिशन शक्ति टीम द्वारा फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर महिलाओ व बेटियों को सशक्त बनाया गया
फाफामऊ / शनिवार को फाफामऊ थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम से महिला उप निरीक्षक दामिनी सिंह व महिला उप निरीक्षक ममता यादव द्वारा फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर जाकर मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं व बालिकाओं को किया जा रहा जागरूक। इस मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य है महिलाओ और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन, स्वास्थ्य, सशक्तिकरण है। मिशन शक्ति टीम द्वारा नारी सुरक्षा व सम्मान को लेकर दिए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरो जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, घरेलू हिंसा हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन 112, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108, साइबर क्राइम 1930 के बारे मे जागरूक किया गया तथा केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे कन्या सुमंगला योजना, मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना आदि के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर टीम मे एस एस आई कम्बोद सिंह, एस आई ममता यादव, दामिनी सिंह व कांस्टेबल अभिषेक यादव मौजूद रहे।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment