रेड क्रॉस केवल एक संगठन नहीं, बल्कि यह करुणा, सहायता और आशा का प्रतीक है
जौनपुर।। रेड क्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूनांट के जन्मदिवस के अवसर पर जिलाधिकारी/अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसाइटी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में मानवता के पक्ष में विषयक संगोष्ठी का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी के द्वारा रेडक्रास के सम्मानित सदस्यों, स्वयंसेवकों, कर्मचारियों और शुभचिंतकों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि सभी में ऐसी शक्ति हैं जो हर आपदा, संकट और चुनौती के समय निःस्वार्थ सेवा भावना के माध्यम से सदैव मानवता के पक्ष में खड़े रहते हैं। रेड क्रॉस केवल एक संगठन नहीं, बल्कि यह करुणा, सहायता और आशा का प्रतीक है। यह सिर्फ एक थीम नहीं, बल्कि एक आह्वाहन है कि हम सब मिलकर सेवा, सहानुभूति और सहयोग की भावना से मानवता को जीवित रखें।
इस वर्ष का रेडक्रास की थीम “मानवता के पक्ष में” है जो रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट आंदोलन के मूल सिद्धांतों का प्रतीक है। यह हमें याद दिलाता है कि हमारा प्रत्येक प्रयास, प्रत्येक सेवा मानव कल्याण एवं गरिमा की रक्षा के लिए है। चाहे वह प्राकृतिक आपदा हो या संघर्ष की स्थिति रेड क्रॉस सदैव सबसे पहले सभी ज़रूरतमंदों के साथ, बिना किसी पूर्वाग्रह या भेदभाव के खड़ा रहता है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने कहा कि विश्व रेडक्रास दिवस के विशेष अवसर पर हम सभी सेवा, संवेदना और समर्पण की भावना के साथ ‘मानवता के पक्ष में’ खड़े होने का संकल्प लें, यही हमारी असली ताकत है। आज हम उन सभी को नमन करें जिन्होंने मानवता की सेवा में जीवन समर्पित किया है।
एसीएमओ डॉ0 राजीव ने कहा कि रेडक्रास हमेशा हर पीड़ित व्यक्ति तक राहत और सहारा पहुँचाने के लिए कार्य करती है।
सचिव डॉ0 मनोज वत्स ने विश्व रेड क्रॉस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए रेड क्रास के चिन्ह के बारे में बताया तथा इस चिन्ह की विशेषताएं एवं रेडक्रास के इतिहास के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि रेडक्रास के जनक जीन हेनरी डयूनॉट जो कि स्विटजर लैण्ड के निवासी थे उन्होंने 1859 में युद्व में घायल सैनिको की सेवा से प्रेरित होकर इस सोसाइटी का गठन किया जो आगे चलकर पूरे विश्व में असहाय एवं जरूरतमंद लोगो की मदद के लिये कार्य कर रही है आइए, हम मिलकर मानवता की इस परंपरा को और सशक्त करें और मानव कल्याण में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर डॉ0 कमर अब्बास, डॉ0 राजेंद्र सिंह, डॉ0 श्याम सुंदर उपाध्याय, रोहित श्रीवास्तव, डॉ0 विमला सिंह, विजय प्रकाश मिश्रा, प्रकांत दूबे, शशिकांत सिंह, डॉ0 सुबाष राय, एस एन सिंह, संदीप सिन्हा, उर्वशी सिंह, जनार्दन सिंह, नितिन सिंह, नितेश श्रीवास्तव, डॉ0 अजय प्रताप सिंह, डॉ0 हैदर अब्बास, अमित राय, राकेश कुमार, नितिन चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
इस वर्ष का रेडक्रास की थीम “मानवता के पक्ष में” है जो रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट आंदोलन के मूल सिद्धांतों का प्रतीक है। यह हमें याद दिलाता है कि हमारा प्रत्येक प्रयास, प्रत्येक सेवा मानव कल्याण एवं गरिमा की रक्षा के लिए है। चाहे वह प्राकृतिक आपदा हो या संघर्ष की स्थिति रेड क्रॉस सदैव सबसे पहले सभी ज़रूरतमंदों के साथ, बिना किसी पूर्वाग्रह या भेदभाव के खड़ा रहता है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने कहा कि विश्व रेडक्रास दिवस के विशेष अवसर पर हम सभी सेवा, संवेदना और समर्पण की भावना के साथ ‘मानवता के पक्ष में’ खड़े होने का संकल्प लें, यही हमारी असली ताकत है। आज हम उन सभी को नमन करें जिन्होंने मानवता की सेवा में जीवन समर्पित किया है।
एसीएमओ डॉ0 राजीव ने कहा कि रेडक्रास हमेशा हर पीड़ित व्यक्ति तक राहत और सहारा पहुँचाने के लिए कार्य करती है।
सचिव डॉ0 मनोज वत्स ने विश्व रेड क्रॉस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए रेड क्रास के चिन्ह के बारे में बताया तथा इस चिन्ह की विशेषताएं एवं रेडक्रास के इतिहास के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि रेडक्रास के जनक जीन हेनरी डयूनॉट जो कि स्विटजर लैण्ड के निवासी थे उन्होंने 1859 में युद्व में घायल सैनिको की सेवा से प्रेरित होकर इस सोसाइटी का गठन किया जो आगे चलकर पूरे विश्व में असहाय एवं जरूरतमंद लोगो की मदद के लिये कार्य कर रही है आइए, हम मिलकर मानवता की इस परंपरा को और सशक्त करें और मानव कल्याण में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर डॉ0 कमर अब्बास, डॉ0 राजेंद्र सिंह, डॉ0 श्याम सुंदर उपाध्याय, रोहित श्रीवास्तव, डॉ0 विमला सिंह, विजय प्रकाश मिश्रा, प्रकांत दूबे, शशिकांत सिंह, डॉ0 सुबाष राय, एस एन सिंह, संदीप सिन्हा, उर्वशी सिंह, जनार्दन सिंह, नितिन सिंह, नितेश श्रीवास्तव, डॉ0 अजय प्रताप सिंह, डॉ0 हैदर अब्बास, अमित राय, राकेश कुमार, नितिन चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment