पुलिस की चौकसी से उल्टे पांव भागे मुजावर और दफाली मुख्यमंत्री की सख्ती का असर, खेतासराय में नहीं लगा गाजी मियां का मेला
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, शाहगंज के डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान, आधा दर्जन उपनिरीक्षक, महिला कांस्टेबल व पुरुष कांस्टेबलों की भारी पुलिस फोर्स दिनभर मेला क्षेत्र में गश्त करती रही।
पुलिस की सतर्कता के बावजूद कुछ जोगी और दफाली प्रतीकात्मक गाजी मियां के निशान लेकर मेला स्थल पहुंचे और अपने चेलों-चपाटों के साथ फ़ातिया के नाम पर अंधविश्वास फैलाने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लाठी फटकार कर उन्हें खदेड़ दिया। महिला कांस्टेबलों ने मौके पर मौजूद महिलाओं को समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया।
जानकारी के अभाव में कुछ लोग यहां भटक कर आ गए थे।फिर जब उन्हें मालूम हुआ कि मेला प्रतिबंधित हो गया है तब वह लोग चले गए।
गौरतलब है कि 8 मई को हर साल लगने वाला यह मेला इस बार प्रदेश सरकार द्वारा आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से रद्द कर दिया गया था। प्रशासन और पुलिस ने लगातार निगरानी रखी ताकि कोई अवांछित गतिविधि न हो सके।
अंधविश्वास फैलाकर करते थे वसूली
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मेले के नाम पर कुछ चंद जोगी, दफाली और तंत्र-मंत्र से जुड़े लोग अंधविश्वास का सहारा लेकर जनता से धन, अनाज, नकदी चढ़ावे के रूप में वसूली करते रहे हैं। इस बार प्रशासन की सख्ती को देखते हुए उन्होंने कोई सार्वजनिक आयोजन या प्रचार नहीं किया।
चुनाव और कोविड में भी नहीं लगा था मेला
सैयद सालार मसूद गाजी मियां के नाम पर वर्षों से लगने वाला खेतासराय का मेला पहले भी कोविड महामारी और चुनावों के दौरान स्थगित किया गया था। इस बार योगी सरकार की सख्ती के चलते इसे पूरी तरह रद्द कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में शाहगंज डिप्टी एसपी और खेतासराय पुलिस दिनभर क्षेत्र में मुस्तैदी से गश्त करते रहे। इस दौरान तनिक भी कहीं कुछ गड़बड़ दिखा तो पुलिस की सक्रियता से तत्काल कार्रवाई की गई।
Comments
Post a Comment