टापर इसे अन्तिम सफलता न मानें आगे बढ़ने के लिए सतत प्रयास जरूरी- डीएम मनीष कुमार वर्मा


जौनपुर। तिलकधारी सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज के मारकण्डेय सिंह सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में इंटरमीडिएट परीक्षा में 80 प्रतिशत से ऊपर पाने वाले 50 छात्र-छात्राओं एवं मानविकी वर्ग में प्रदेश में प्रथम स्थान पाने वाले निशांत यादव को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने टॉपर छात्रों से कहा कि जो सफलता मिली है इसे अंतिम सफलता मानकर न बैठे। लक्ष्य निर्धारण कर सही दिशा में आगे बढ़ते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का नंबर कमा आया है वे निराश न हो। ऐसे कई उदाहरण है जो थर्ड डिवीजन में पास हो कर भी आईएएस बने हैं।
सभी छात्राओं से कहा कि खुद को अनुशासित बनाएं और जीवन में आने वाली प्रत्येक चुनौतियों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य की तरफ निरंतर आगे बढ़ते रहें। जिलाधिकारी ने सबसे कहा कि पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी के जीवन के बारे में अवश्य पढ़ें उससे आपको अधिक प्रेरणा मिलेगी।
प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया और बच्चों को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, रमेश सिंह, राजीव सिंह, कपिल देव सिंह, अमर सिंह, रविंद्र सिंह, अमरीश राय एवं कॉलेज के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया