दहेज हत्या में आरोपित महिला समेत तीन गिरफ्तार
दहेज की मांग को लेकर निरंतर करते थे प्रताड़ित
जौनपुर --जिले की चंदवक थाना पुलिस ने सोमवार को दहेज हत्या के मुकदमे में आरोपित एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।पुलिस ने बाद में विधिक कार्रवाई करते हुए उनका चालान न्यायालय भेज दिया।
इस संबंध में चंदवक थाने में 29 जुलाई को
वादी ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि आवेदिका की पुत्री को दहेज कम देने की बात को लेकर आये दिन प्रताड़ित किया जाता था।
पुलिस ने प्रार्थना पत्र पर मु0अ0सं0 240/2025 धारा 85/80 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट के तहत ससुर बासू राजभर, सास मीता पत्नी बासू राजभर, जेठ दिनेश पुत्र बासू राजभर, जेठानी रीना पत्नी दिनेश, देवर मुक्कू उर्फ उमेश पुत्र बासू राजभर और पति गनेश राजभर पुत्र बासू राजभर निवासी गण ग्राम मडार, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए निरंतर दबिश दे रही थी।
मुखबिर की सूचना के आधार पर सोमवार को एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार लोगों में पुवासू राजभर पुत्र वैजू राजभर, मिन्ता देवी पत्नी पुवासू राजभर और गनेश राजभर पुत्र पुवासू राजभर निवासीगण मड़ार थाना चन्दवक जनपद जौनपुर शामिल हैं। पुलिस ने यह गिरफ्तारी चन्दवक-गाजीपुर मुख्य मार्ग से उस समय किया है। जब यह लोग कहीं भागने के फिराक में थे।
इस गिरफ्तारी में चंदवक थाने के उप निरीक्षक नमोनारायण तिवारी व संजय चौबे, हेड कांस्टेबल विजय सिंह, सुनील यादव तथा महिला कांस्टेबल अन्तिम शर्मा शामिल रही।
Comments
Post a Comment