उपजिलाधिकारी सोरांव व एसीपी थरवई बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
फाफामऊ / लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैद के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का लगातार उप जिलाधिकारी सोरांव हीरालाल सैनी, तहसीलदार राजेश कुमार पाल, एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह व फाफामऊ प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह द्वारा जायजा लिया जा रहा है। वहीं कानूनगो नसीम लेखपाल व प्रेमचंद पटेल लगातार बाढ़ से ग्रसित क्षेत्र में जाकर प्रभावित लोगों से मुलाकात कुशलता जानी। साथ ही एनडीआरएफ की टीम द्वारा दिन - रात ऑपरेशन कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।
क्षेत्रीय पार्षद फाफामऊ निशा गुप्ता और पार्षद पति श्याम बाबू गुप्ता की बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पर निरंतर निगरानी बनी है। फाफामऊ थाना प्रभारी सहित टीम द्वारा जगह जगह पर बैरिकेट के माध्यम से बाढ़ क्षेत्र में जाने से लोगों को रोका जा रहा है व बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों से एनडीआरएफ टीम भी लगातार कार्य में लगी है। उपजिलाधिकारी सोरांव ने बताया कि तहसील सोरांव अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरंतर जायजा लिया जा रहा है एवं बाढ़ प्रभावित घरों में उनके परिवारों के लिए राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही वही मौके का जायजा लेते रहे सहायक पुलिस आयुक्त थरवई चंद्रपाल सिंह मौके पर जाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी बनी रही जिससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर बैरिकेटिंग कर उन्हें जाने से रोका जा रहा जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो सके। जिसके लिए थाना प्रभारी फाफामऊ अश्विनी कुमार सिंह अपनी टीम के साथ निरंतर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहे।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment