अतिरिक्त लाभ के लिए मक्का एवं मिलेट्स की करें खेती
गोष्ठी को संबोधित करते हुए उप परियोजना निदेशक आत्मा डा.रमेश चंद्र यादव ने कहा कि जनपद में मक्का के अच्छादन, उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के लिए त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजना अंतर्गत किसानों को मक्के की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के साथ मक्का उत्पादन से अतिरिक्त लाभ प्रदान करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। वर्तमान में जनपद में मक्के का कुल क्षेत्रफल 51690 हेक्टेयर, उत्पादन 146510 मैट्रिक टन, उत्पादकता 28.34 कुंतल प्रति हेक्टेयर है।
योजना के तहत मुख्य रूप से देशी मक्का,संकर मक्का के साथ-साथ जनपद में पॉप कार्न,स्वीट कार्न और बेबी कार्न की बढ़ती मांग को देखते हुए इन सभी प्रजातियों की उन्नत तकनीक प्रदर्शन, अनुदान पर संकर बीज वितरण, प्रचार प्रसार कार्यों को अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण, भ्रमण, ग्राम पंचायत, विकास खंड,जनपद स्तर, राज्य स्तर पर गोष्ठियों/कार्यशाला का आयोजन तथा मक्का प्रसंस्करण के अंतर्गत मेज सेलर एवं बेच ड्रायर मशीनों पर अनुदान सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने किसानों को मक्का एवं मिलेट्स की सफल खेती के छः मूल मंत्र, खेत का चुनाव, खेत की तैयारी,बीज का चुनाव, बुवाई की सही विधि, खरपतवार नियंत्रण, कीट रोग नियंत्रण की विस्तार से जानकारी दिया। कृषि वैज्ञानिक डा. गजेन्द्र सिंह ने खरीफ फसलों की प्राकृतिक फसल सुरक्षा की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी डा. स्वाति पाहुजा तथा संचालन एटीएम शिव दयाल रघुवंशी ने किया।
इस मौके पर एडीओ एजी. दयानन्द सिंह, मनीष शर्मा, विकास सिंह, अनूप कुशवाहा, प्रमेश राम, प्रवीण चौवे, हीरालाल यादव, रामचंद्र पाल, नरेन्द्र सिंह, आलोक सिंह, राम नारायण आदि किसान उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment