मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह
गंगा ऋषिकुलम स्कूल में मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को किया जागरूक
बच्चों ने हेल्प लाइन नंबरों को पोस्टर द्वारा प्रतुतियों के माध्यम से जागरूक किया
फाफामऊ / आज बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं और निडरता के साथ घर से बाहर निकल रहीं हैं और अपनी शिक्षा की ओर अग्रसर हो रही हैं। बेटियों की सुरक्षा व सम्मान को दृष्टिगत रखते हुए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा। जिसके लिए प्रत्येक थाने में मिशन शक्ति केंद्र की स्थापना की गई है जिममें महिला पुलिस बीट अधिकारी नियुक्त की गई हैं। आज वर्तमान में मिशन शक्ति अभियान सफल साबित पाया जा रहा। मंगलवार को फाफामऊ स्थित गंगा ऋषिकुलम स्कूल में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत बड़े ही भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में रहे एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव सुमन मिश्रा सहित सभी अतिथियों का बैज एवं अंगवस्त्र के साथ सभी का सम्मान बढ़ाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं छात्राओं ने मिशन शक्ति पर बड़े ही भव्य तरीके से अपनी मधुर मधुर प्रस्तुतियाँ दीं। वहीं बच्चों ने हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में मिशन शक्ति के तहत नारियों की सुरक्षा व सम्मान को लेकर उन्हें सशक्त बनाने हेतु प्रस्तुतियाँ दीं। इस दौरान मिशन शक्ति पर कविताओं को भी बच्चों ने बोला। मौके पर उपस्थिति एसीपी थरवई चंद्रपल सिंह ने नारी शक्ति का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बताया की आज के समय में शिक्षा की अहम् भूमिका है अगर लक्ष्य को पाना है तो कड़ी मेहनत और सच्ची लगन की आवश्यकता है। एसीपी थरवई ने शिक्षा की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए बताया की अगर शिक्षा को लेकर कोई भी किसी भी प्रकार से बाधा डालता है तो आप सूचित कर सकती हैं और यह भी बताया की अगर बेटियां व बालिकाएं घर से बाहर निकलती हैं और रास्ते चलते कोई भी किसी भी प्रकार से परेशान करता है तो ऐसे में घबरायें नहीं दिए गए हेल्प लाइन नंबरों का प्रयोग करने की बात कही। वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री श्रमिकमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि के बारे में जानकारी दी। वहीं यातायात के प्रति भी जागरूक किया गया। एवं सभी बालिकाओं को ड्रॉप बॉक्स को लेकर बताया गया की अगर किसी को कोई समस्या है तो स्कूल में इसकी व्यवस्था की जाएगी जिसमें हर बालिका अपनी समस्या को लिखकर डाल सकती है। वहीं अतिथि में बीईओ सोरांव सुमन मिश्रा ने बताया की आज बेटियां सुरक्षित घर से बाहर निकल रहीं हैं जिसमें मिशन शक्ति अभियान सफल साबित हो रही है। नारी सुरक्षा, संरक्षा व स्वतंत्रता पर जानकारी दी। हर विषय पर बड़े ही विस्तार से बीईओ सुमन मिश्रा द्वारा जानकरी दी गई। कार्यक्रम का संचालन साक्षी पाण्डेय 9 वीं क्लास व अंजली ओझा 12 वीं द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों का स्मृति चिह्न के साथ सम्मान बढ़ाया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक मत्स्येंद्र द्विवेदी, प्रिंसिपल प्रतिभा त्रिपाठी, वंशिका त्रिपाठी, अनूप शुक्ला आदि द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसी मौके पर मीनू, नीलम, विश्वकर्मा, बीनू शुक्ला, रोहित सिंह सेंगर व सोरांव एआरपी रीता शर्मा रहीं। वहीं कार्यवाहक थाना प्रभारी कम्बोद सिंह, मिशन शक्ति टीम में एस आई ममता यादव,अर्जुन सिंह व कंचन देवी, अभिषेक यादव आदि मौजूद रहे। एवं दिए गए हेल्प लाइन नंबर में वीमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, साइबर हेल्प लाइन 1930, पुलिस आपात सेवा डायल 112 आदि के बारे मे बताया। वहीं छात्राओं ने भी हेल्प लाइन नम्बर के बारे मे पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया। छात्राओं में राशी सिंह 9वीं, किंजल ओझा 9वीं, माही सिंह ग्यारहवीं कक्षा, वैभव और वैष्णवी शर्मा ने स्वागत गीत गाया और स्मृता मिश्रा द्वारा स्पीच दी गई। साथ ही कई छात्राओं ने मधुर मधुर प्रस्तुतियाँ दीं और उपस्थित सभी ने तालियों के साथ उत्साह वर्धन बढ़ाते रहे।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment