श्रामण मास के अंतिम सोमवार को भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की आस्था ने बरसात को दी मात



दूर-दूर से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, जयकारों से गूंजा पूरा क्षेत्र ,,सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस की पैनी नजर

थरवई (प्रयागराज)--सावन माह का अंतिम सोमवार आस्था और श्रद्धा की गहराइयों को बखूबी दर्शाता नजर आया। थरवई क्षेत्र के प्रसिद्ध पांडेश्वर नाथ धाम पड़ीला महादेव मंदिर में सोमवार को लाखों शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मूसलधार बारिश भी भोले के भक्तों के उत्साह और भक्ति में कोई कमी नहीं ला सकी। की पहली किरण के साथ ही श्रद्धालुओं की टोलियां  गंगाजल, दूध, बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमीपत्र लेकर मंदिर पहुंचने लगीं। ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा। भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु बाबा से आशीर्वाद मांगा। मंदिर व मेले परिसर किसी भी प्रकार का अव्यवस्था उत्पन्न ना जिसको दृष्टिगत रखते हुए एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह, इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम व अतिरिक्त निरीक्षक सतीश कुमार सहित समस्त स्थान की फोर्स मेले क्षेत्र में मौजूद रही वही श्रद्धालु शांतिपूर्ण ढंग से पांडेश्वर नाथ धाम पड़ीला में दर्शन के लिए आते रहे। वहीं श्रद्धालुओं की कतारे मुख्य द्वार से लेकर सड़क मार्ग लगी रहीं। जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैनात रहा। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में स्थानीय पुलिस ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसमें मौजूद रहे एस एस आई रावेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह, जितेंद्र कुमार, महेश चंद्र, संजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार यादव, राधे श्याम, महिला सब इंस्पेक्टर रिचा वर्मा, निधि पटेल व कांस्टेबल हेम कुमार, अमित कुमार व थाना थरवई सहित कई थानो की फोर्स व एलआईयू की टीम मेले में मौजूद रही


   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

बाइक सवार दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, घात लगाकर बैठे थे बदमाश; चलीं ताबड़तोड़ गोलियां