हिस्ट्रीशीटर की गोली लगने से मौत, आत्महत्या या कुछ और — जांच में जुटी पुलिस

जौनपुर। थाना मीरगंज क्षेत्र के बभनियांव गांव में बुधवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के ही निवासी प्रवीण मिश्रा (उम्र लगभग 35 वर्ष) का शव घर से लगभग 500 मीटर दूर एक मशीन के पास पड़ा मिला। मृतक के सिर में गोली लगी हुई थी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मछलीशहर व थानाध्यक्ष मीरगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस के मुताबिक प्रवीण मिश्रा के पिता ने बताया कि उनके बेटे की मौत सिर में गोली लगने से हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि घटना स्थल के पास से एक असलहा मिला था, जिसे उन्होंने डरवश हटा दिया था। पुलिस द्वारा उस असलहे की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

परिजनों के मुताबिक, मृतक पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहा था और दो दिन पहले ही मुंबई से घर लौटा था। घटना से ठीक पहले उसने अपने मोबाइल पर स्टेटस लगाया था — “अब मैं जा रहा हूँ, मेरे परिवार का ख्याल रखना।”

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक प्रवीण मिश्रा का आपराधिक इतिहास भी रहा है, जिसकी जांच की जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि हत्या या किसी अन्य कोण से भी जांच की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि “थानाध्यक्ष मीरगंज को सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।”

पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। घटना से गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।


Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर:दर्दनाक हादसा: हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आने से सास की मौत, बहू का कटा हाथ — दो बच्चे सुरक्षित

डीएम के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स ने फर्जी अस्पतालों में मारा छापा

सिकरारा पुलिस और स्वाट टीम की कार्रवाई , 32 बोरी अवैध पटाखे के साथ दो गिरफ्तार