जानें मौसम का हाल:फिर बढ़ी गर्मी और उमस, जानें क्या है तापमान



जौनपुर। पिछले सप्ताह अच्छी बारिश के बाद इस सप्ताह के शुरुआत से ही मौसम का मिजाज तेजी से बदला है। सोमवार, मंगलवार की तरह ही आज बुधवार को भी हवा की रफ्तार थम गई है और सुबह से ही तीखी धूप होने से गर्मी का अहसास होने लगा है। सुबह सात बजे जिस तरह की धूप है,उससे यह लग रहा है कि दोपहर में और तेज धूप होगी। 
एक बार फिर लोगों को तपिश का सामना करना पड़ेगा। मौसम में इस बदलाव का असर तापमान पर भी देखने को मिल रहा है। पिछले सप्ताह अधिकतम तापमान जो कि 29.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था वह बढ़कर एक बार फिर 35.0  डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक  अगले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है। हलांकि पूर्वांचल में अब 22 जुलाई के बाद फिर से बारिश होने की संभावना दिख रही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

जगदीशपुर में विक्षिप्त युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प

मुरली मनोहर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती

*मा0 गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डीएम सम्मानित*