शाहगंज में फर्जी मतदान के शिकायत की जांच शुरू, मौके पर पहुंचे सीआरओ और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण


जौनपुर। निकाय चुनाव में मतदान के दौरान शाहगंज स्थित नगर के विभिन्न बूथों पर फर्जी आधार कार्ड द्वारा मतदान करने की शिकायत भाजपा प्रत्याशी सोनी जायसवाल द्वारा चुनाव आयोग व प्रमुख सचिव से की गई थी। 
स्थानीय पुलिस ने कजियाना मोहल्ले में छापेमारी कर फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने में प्रयुक्त हो रहे आधा दर्जन लैपटॉप प्रिंटर आदि उपकरण बरामद करते हुए मुकदमा भी दर्ज किया था। 
उक्त शिकायत की जांच के लिए शासन द्वारा जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया। इसे लेकर मंगलवार को सीआरओ गणेश प्रसाद व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र प्रताप सिंह ने नगर के मिरदहा, गढ़ही, गोला बाजार, महतवाना व मिश्राना मुहल्ले स्थित बूथों पर पहुंचकर आस-पास के लोगों का बयान दर्ज किया। 
सीआरओ ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी। इस दौरान तहसीलदार राम सुधार समेत अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह