जौनपुर में देर रात तक हुई वर्षात से तापमान में भारी गिरावट, बढ़ी ठंडक


जौनपुर। रविवार को दिन में गरज और चमक के साथ शाम को तेज हवा चली। इससे तामपान में गिरावट आ गई। वही रात करीब नौ बजे पुनः मौसम बिगड़ा और एक घण्टे बाद करीब 10 बजे से बारिश शुरू हो गई और शहर मुख्यालय पर देर रात तक ओल बृष्टि के साथ वर्षात होती रही जिसके परिणाम स्वरूप तापमान में गिरावट आई और ठंडक में इजाफा हो गया। वर्षात के चलते जनपद मुख्यालय पर सीवर लाइन के लिए खोदी गयी सड़को पर पूरी तरह से कचड़ा हो गया है।
इतना ही नही जिले के विभिन्न इलाकों में बारिश के कारण सड़को पर कीचड़ हो गया। जौनपुर शहर में घन्टो तक रिमझिम बारिश हुई। इसके साथ ही बक्शा, सिकरारा, मड़ियाहूँ, जलालपुर क्षेत्रों में भी बारिश हुई। बिन मौसम हो रही इस बारिश से किसानों के माथे पर बल आ गया। किसानों की माने तो इस बारिश से दलहनी और तिलहनी फसलों को नुकसान है। प्रातः काल तक वर्षीय की बूदें फिर शुरू होने पर आम जनमानस के माथे पर बल डाल दिया है। जबकि शनिवार को भी कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई थी।

Comments

Popular posts from this blog

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

शाहगंज के शिक्षकों ने मंत्री गिरीश चंद्र यादव को सौंपा ज्ञापन।