पुरानी पेंशन बहाली हेतु कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों का धरना की तैयारी पूरी, धरना 21 मार्च को


जौनपुर।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने मीडिया को अवगत कराया है कि पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच जौनपुर के नेतृत्व में जनपद के कर्मचारी एक सूत्रीय मांग पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली के लिए 21 मार्च को कलेक्ट्रेट परिसर में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे। इससे पूर्व धरना प्रदर्शन की तैयारी हेतु विभिन्न कर्मचारी संगठन के नेताओं ने जनपद के विभिन्न विभागों सहित कलेक्ट्रेट परिसर मे अवस्थित विभिन्न कार्यालयों, विकास भवन एवं विकासखंड करंजकला, शाहगंज, सिकरारा, सिरकोनी,केराकत आदि का तूफानी दौरा किया है। डॉ प्रदीप सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन के मुद्दे पर केंद्रीय व राज्य कर्मचारी एकजुट हैं क्योंकि 01 अप्रैल 2004 से नव परिभाषित अंशदान पेंशन योजना से पूरे कर्मचारी शिक्षक समाज का भविष्य अंधकारमय हो गया है। कई बार उच्च स्तरीय बैठक कर नई पेंशन योजना का हर स्थिति में विरोध दर्ज कराया गया लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया परिणाम स्वरूप एक राष्ट्रव्यापी मंच का गठन कर पुरानी पेंशन बहाली के लिए निर्णायक आंदोलन की शुरुआत की जा रही है। वार्ता मे पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीबी सिंह,संरक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव,कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, नियोजन एवं विकास कर्णिक संघ के अध्यक्ष सुजीत सिंह, कोषागार के अध्यक्ष दयाराम गुप्ता, डॉ फूलचंद कनौजिया, राजीव कुमार रोशन, रामकृष्ण पाल,देवेश कुमार यादव,संजय चौधरी,अमर बहादुर यादव,रमेश कुमार यादव,अमित सोनकर,नागेंद्र प्रताप यादव, नवनीत सिंह,दिनेश यादव,अरुण यादव, लक्ष्मीचंद,मीनारानी, समरनाथ यादव,बालकृष्ण, रामलाल पाल,प्रमोद शर्मा, अजय राजभर,तेज बहादुर, अजय मौर्या,सत्य प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार