जिलाधिकारी ने ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में किया आकस्मिक निरीक्षण


 जौनपुर।जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मंगलवार को विकासखंड बदलापुर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स समिति (बीएलबीसी) की द्वितीय तिमाही बैठक में आकस्मिक रूप से प्रतिभाग किया।

बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी बैंक अधिकारियों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम सूर्यघर योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, एवं सीसी लिंकेज खातों में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण का आदेश दिया।

उन्होंने कहा कि आगामी बदलापुर महोत्सव में सभी बैंक अपनी-अपनी सरकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाएं ताकि आमजन तक योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुंच सके।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं से अच्छादित करने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली बैंक सखियों बिंदु कनौजिया और मंजू चौधरी को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया तथा सभी को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बदलापुर महोत्सव की तैयारियों की भी जानकारी ली और एनआरएलएम, बैंक सखी एवं बैंक अधिकारियों से संवाद कर समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा।

बैठक में उपजिलाधिकारी बदलापुर, अग्रणी जिला प्रबंधक, वित्तीय सलाहकार, आजीविका मिशन प्रतिनिधि, बैंक जिला समन्वयक, शाखा प्रबंधकगण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार