पूर्वांचल युवा महोत्सव 2025: संस्कृति, संगीत और सृजन का भव्य संगम 23 से 25 अक्टूबर तक बी.आर.पी. इंटर कॉलेज मैदान में
कार्यक्रम प्रतिदिन अपरान्ह 1:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक चलेगा, जिसमें कला, संस्कृति, संगीत, नृत्य और प्रतिभा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
पूर्व में यह आयोजन नवदुर्गा मंदिर, विसर्जन घाट पर प्रस्तावित था, परंतु कलाकारों के आग्रह और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए अब इसे बी.आर.पी. इंटर कॉलेज मैदान में भव्य रूप से संपन्न किया जाएगा।
इस तीन दिवसीय महोत्सव में न केवल पूर्वांचल के नवोदित कलाकार, बल्कि प्रदेश के ख्यातिप्राप्त कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
7, 8 एवं 9 अक्टूबर को मुक्तेश्वर प्रसाद महाविद्यालय में सम्पन्न ऑडिशन में चयनित कलाकार अब मंच पर अपनी प्रतिभा बिखेरने को उत्साहित हैं।
पूर्वांचल युवा महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि महोत्सव में सहभागिता के लिए दूर-दराज़ जिलों से कलाकारों के आवेदन निरंतर प्राप्त हो रहे हैं।
Comments
Post a Comment