स्वामी विवेकानन्द के शिकागो में दिए विचार आज भी प्रासंगिकः डॉ रसिकेश


शिकागो में दिए 132 वीं वर्षगांठ पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास ( एच आर डी) विभाग द्वारा विवेकानंद के 11 सितंबर 1893 में शिकागो में दिए 132 वीं वर्षगांठ पर विवेकानंद के दर्शन पर आधारित कार्यशाला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यवसाय प्रबंध विभाग के प्राध्यापक एवं निर्णायक उद्देश्य सिंह ने कहा कि आज युवाओं को स्वामी जी की ही तरह निर्भीक एवं आध्यात्मिक होने की आवश्यकता है ।
स्वामी जी का 11 सितंबर का भाषण अभूतपूर्व था, जिसे आज भी याद किया जाता है। आज युवाओं को फ़िल्म और सोशल मीडिया के अभिनेताओं से नही बल्कि युवा आइकॉन स्वामी जी को अपना रोल मॉडल बनाना होगा।
विभागाध्यक्ष डॉ रसिकेश ने कहा की 132 वर्ष पूर्व दिए स्वामी जी के संछिप्त भाषण को आज की पीढ़ी न सिर्फ देशी बल्कि विदेशी भी अप्रतिम मानते है।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर विभागाध्यक्ष डॉ रसिकेश एवं उद्देश्य सिंह द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके किया गया। विभाग की छात्रा अवंतिका एवं राज द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। ततपश्चात स्वामी विवेकानन्द के 11 सितंबर 1893 को अमेरिका के शिकागो में दिए ऐतिहासिक मूल भाषण को छात्रों के लिए पावर पॉइंट आडियो वीडियो के द्वारा प्रदर्शित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अनुराग तिवारी , द्वितीय पुरस्कार संजना मिश्रा , तृतीय पुरस्कार वैशाली राय , चतुर्थ पुरस्कार पूजा साहू एवं पंचम पुरस्कार अमृता सिंह ने को मिला।
मुख्य अतिथि और डॉ रसिकेश ने पुस्तक देकर विजेताओं को सम्मानित किया। अंत मे दया कर दान भक्ति की गीत अनु पांडेय , गौरी सिंह और अर्शला खान द्वारा प्रस्तुत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन निधि सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन अवंतिका यादव एवं राज सैनी ने किया। कार्यक्रम में विभाग के प्राध्यापक अनुपम एवं डॉ प्रवीण मिश्रा, द्विव्यांशु सिंह सहित विभाग के छात्र ऋषिता , उज्ज्वल, निधि , कपिल, निवेदिता, राज, अवंतिका, अनु, गौरी, खुशी सिंह, पारुल श्रीवास्तव, जाह्नवी राय, दिवांशु सिंह, संजना मिश्रा सहित समस्त छात्र उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

अभियान चलाकर समर्थ उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प