श्रद्धालुओं ने आदि गंगा गोमती में लगायी आस्था की डुबकी

खुटहन, जौनपुर। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर गोमती नदी के पिलकिछा तिलवारी घाट पर बुधवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। घाट के बगल स्थित भगवान राम, भगवान लक्ष्मण और माता सीता व बजरंग बली के मंदिर में श्रद्धालु दर्शन पूजन किए। घाट पर बैठे याचकों को अन्नदान भी किया। आज से ही यहां का ऐतिहासिक साप्ताहिक मेला शुरू हो गया, जो कृषि उपकरणों और मिट्टी के बर्तनों के लिए विख्यात है।यहां की मान्यता है प्रभु श्रीराम लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद वानर सेना के साथ पुष्पक विमान से वापस अयोध्या लौट रहे थे तो उनका विमान कुछ क्षणों के लिए इस घाट पर उतरा था। यहां स्वयं भगवान और उनकी सेना ने स्नान कर गोमती का पवित्र जल ग्रहण किया था। मान्यता है कि तभी से यहां कार्तिक पूर्णिमा पर दूर-दूर से श्रद्धालु आकर स्नान दान करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि