इंटरनेशनल रिसर्च अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजे गए डॉ. दीपक,कुलपति सहित शिक्षको ने दी बधाई


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भैया संस्थान के गणित विभाग में नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० दीपक कुमार मौर्य को उनके द्वारा किये गए शोध कार्यों का ‘व्यावसायिक उन्नति सतत शिक्षा केंद्र’ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर अवलोकन करने के परिणामस्वरूप  “इंटरनेशनल रिसर्च अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड” प्रदान किया गया। डॉ. मौर्य को यह अवार्ड 'विश्व युवा कौशल दिवस' के उपलक्ष्य में "भविष्य के लिए युवा कौशल को बदलना" विषयक पर आयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रदान किया गया। पूरब के ऑक्सफोर्ड के नाम से जाने वाले विश्वविख्यात ‘इलाहाबाद विश्वविद्यालय’ में कार्यरत गणित के प्रोफेसर डॉ. सत्य देव के मार्गदर्शन में दीपक ने डॉ. की उपाधि अर्जित की थी। बता दें कि डॉ० दीपक मौर्य को पूर्व में इंटरनेशनल मल्टीडिससीप्लीनरी रिसर्च फाउंडेशन द्वारा "नेशनल अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड'  से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके बाद दीपक ने अमेरिकी वैज्ञानिक प्रो. आश्विन वैद्य एवं प्रो. दिगंत भूषण दास, रूस के वैज्ञानिको प्रो. अनातोली फिलिप्पॉव और प्रो. दारिया खानुकावा के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर द्रव यांत्रिकी में कई शोध पत्रों को प्रकाशित किया है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की  कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने बधाई  दी। इस मौके पर छात्र अधिष्ठाता कल्याण प्रो. अजय द्विवेदी, रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो. देवराज सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ.श्याम कन्हैया, गणित विभाग से  डॉ.आशीष वर्मा एवं सौरभ कुमार सिंह, फार्मेसी संस्थान के डॉ. विजय बहादुर मौर्य आदि शिक्षकों ने बधाई दी है।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने जारी की दूसरी सूची जानें किसे कहां से लड़ा रही है चुनाव देखे सूची

यूपी में सात चरण में मतदान, जानें किस चरण में कौन सीट का होगा मतदान

भीषण हादसा: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन को रौदा, घटनास्थल पर तीनो की मौत