ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन
स्थान: जगन्नाथ मंदिर हॉल, रसमंडल, जौनपुर
आयोजक: ISD इंस्टिट्यूट फॉर सोशल डेमोक्रेसी दिल्ली
सहायक संस्था: आज़ाद शिक्षा केंद्र, जौनपुर
उपस्थित लोग: 130 लोग
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनजू शास्त्री ने की, जिन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि "ईद मिलन का पर्व भाईचारे और आपसी एकता का संदेश देता है। हमें एक-दूसरे के साथ मिलकर रहना चाहिए और धर्म, संस्कृति से ऊपर उठकर मानवता के सिद्धांतों को प्राथमिकता देनी चाहिए।" उन्होंने रोजे रखने के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन की जिम्मेदारी अब्दुल्ला फारुख ने निभाई, जिन्होंने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री संजय उपाध्याय ने अपने वक्तव्य में कहा, "हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। भारत की सांस्कृतिक धरोहर में विविधता में एकता की खूबसूरती है। ईद और होली के मिलन समारोह दोनों ही आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं।" कार्क्रम में वकताओ अकरम आज़मी ,अब्दुल हक़ ,भारत प्रसाद अटल ,चन्दन राय आदि ने बह अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम के दौरान (ISD )इंस्टिट्यूट फॉर सोशल डेमोक्रेसी दिल्ली के उत्तर प्रदेश कोऑर्डिनेटर समन्वयक अवधेश यादव ने सबको ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा, "फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार और खुशियों की सौगात मिले, बार-बार। हम दुआ करते हैं कि अल्लाह से हर किसी को ईद का त्यौहार बार-बार मिले।" उन्होंने अपने वक्तव्य में शांति, सद्भाव और लोकतंत्र की रक्षा के महत्व पर भी जोर दिया।दूसरे सत्र में नशिष्ट व कयगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता कारिजिया ने किया कार्यक्रम में जौनपुर के कावि और शायरों ने अपनी कविता और शायरी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन शायरों में करिज़ा, अहमद अजीज, मुनीस जौनपुरी, खदील असर, आर.पी. सोनकर, अमृत प्रकाश, अहमद जौनपुरी, शांत जौनपुरी और मसीहा जौनपुरी ने अपनी रचनाओं से कार्यक्रम में रंग भर दिया।
कार्यक्रम के अंत में, सहायक आयोजक संस्था आज़ाद शिक्षा केंद्र के प्रमुख निसार अहमद ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इंस्टिट्यूट फॉर सोशल डेमोक्रेसी दिल्ली दिल्ली टीम के सदस्य अवधेश यादव, बिनू चौधरी, कुशाग्र श्रीवास्तव और आज़ाद शिक्षा केंद्र के साथी सुफ़ियान खान, नौशाद आदि का भी विशेष योगदान सराहनीय रहा।
Comments
Post a Comment