पीयू में महिला मुद्दों पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मनमोहा

जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय जौनपुर के आर्यभट्ट सभागार में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें  परिसर एवं महाविद्यालयों की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। 

डॉ अख्तर हसन रिजवी की सिमरन चौधरी, अंजली सिंह व अन्य छात्राओं ने नाटक के माध्यम से प्रेरणादायक प्रस्तुति दी। मोहम्मद हसन की छात्राओं ने रेप की घटनाओं पर आधारित प्रेरणादायक समाज को झंकृत करने वाली प्रस्तुतिकरण दी।ओम प्रकाश मिश्र स्मारक महाविद्यालय आज़मगढ़ की छात्राओं के तांडव नृत्य ने भाव विभोर कर दिया।

राज कालेज की छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बलात्कार जैसे ज्वलंत मुद्दों पर अत्यंत मार्मिक प्रस्तुति दी। तिलकधारी महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने फाग पर आधारित से मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया।


राजकीय पीजी कालेज मेहरवा की छात्राओं ने सामाजिक मुद्दों पर अपनी नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति दी। हंडिया पी जी कॉलेज के शिवम पांडेय ने कविता पाठ किया। इसके अलावा अन्य प्रस्तुतियां भी हुई।सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन डॉ राज श्री व अवधेश मौर्य ने किया। मिशन शक्ति की समन्वयक डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव, डॉ प्रमोद यादव, डॉ मंगला यादव,डॉ संतोष गुप्ता,डॉ अजय विक्रम सिंह, डॉ अवधेश मौर्य, श्याम श्रीवास्तव, डॉ शाहिदा परवीन, डॉ देवेंद्र पांडेय, डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव, डॉ शालिनी सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार