एसडीएम और खण्ड विकास अधिकारी जल्द फैमली आई कार्ड जारी करायें- एडीएम वित्त


जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी को अवगत कराया है कि विशेष सचिव नियोजन विभाग, उ०प्र० शासन के द्वारा ’’फैमिली आई०डी० एक परिवार एक पहचान’’ योजना के क्रियान्वयन जनपद में किया जाना है, जिसमें फैमिली आई०डी० पोर्टल  https://familyid.up.gov.in के माध्यम से राशनकार्ड धारक व गैर राशनकार्ड धारक लाभार्थियों को 12 अंको को विशिष्ट पहचान फैमिली आई०डी० उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था की गयी है, जो परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित है, उन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमिली आई०डी० है जो परिवार राशनकार्ड धारक नही है वो फैमिली आई०डी० पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर फैमिली आई०डी० प्राप्त कर सकते है, जिससे भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सुविधा होगी। पत्र में योजना से सम्बन्धित जारीकर्ता/जाँचकर्ता अधिकारियों को प्रशिक्षित करने एवं ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर उनकी यूजर आई०डी० व पासवर्ड सृजित किये जाने का भी उल्लेख किया गया है।
तत्कम में 06 मार्च 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में आंनलाईन प्रशिक्षण ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रतीक उपाध्याय द्वारा दिया जा चुका है तथा फैमिली आई0डी0 निर्गत किये जाने हेतु समस्त उप जिलाधिकारी व सम्बन्धित लेखपाल को शहरी क्षेत्रों हेतु यूजर आई०डी० व पासवर्ड एवं ग्रामीण अंचलों हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के यूजर आई०डी० व पासवर्ड ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर सृजित कर उपलब्ध करा दिया गया है। ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का अवलोकन किया गया, अद्यतन पोर्टल पर कुल 1148 (शहरी क्षेत्र-78 एवं ग्रामीण क्षेत्र-1070) फैमिली आई0डी0 आवेदन पत्र सत्यापन हेतु लम्बित है।
 निर्देशित किया जाता है कि ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल  https://edistrict.up.gov.in पर फैमिली आई०डी० हेतु प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों का शासनादेश में दिये गये निर्देशों के अन्तर्गत जाँचकर्ता अधिकारी से सत्यापन कराकर समयबद्ध निस्तारण करायें, किस भी तकनीकी सहयोग हेतु ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रतीक उपाध्याय, कलेक्ट्रेट, जौनपुर से सम्पर्क कर पोर्टल लम्बित आवेदनों को समय सीमा के अन्दर ही निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करायें।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया