17 हजार शिक्षको के लिए यूपी में सुपर टेट की होगी परीक्षा,देखे कैसे होगा आवेदन


उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल में छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की भर्ती की जाती है जिसके लिए प्रतिवर्ष है छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की जाती है जिसमें राज्य भर के सभी व्यक्ति आवेदन करते हैं यह परीक्षा राज्य स्तरीय होती है जिसमें केवल उत्तर प्रदेश राज्य के ही छात्र आवेदन कर सकते हैं।
हर बार की तरह इस बार सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल में छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की 17000 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है जिसके लिए उत्तर प्रदेश के सभी छात्र छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती उत्तर प्रदेश सुपर टीईटी के नाम से आयोजित की जा रही है। अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी जानकारी हम आपको इस पेज में देने वाले हैं |

UP Super TET Notification 2022 – Overview

कंडक्टिंग बॉडीउत्तर प्रदेश सरकारपरीक्षा का नामयूपी सुपर टीईटी 2022अधिसूचना दिनांकअप्रैल 2022सत्र 2022-23परीक्षा तिथिघोषित नहींकुल रिक्ति17000 पदपद का नाम: Fitterयूपी प्राथमिक शिक्षकआवेदन शुरू होने की तिथिअप्रैल 2022अंतिम तिथी मई 2022पात्रताB.Ed या B.El.Ed या D.el.Edआयु सीमा18-30 वर्षआवेदन शुल्करु. 700/-पोस्ट का प्रकारभर्तीआधिकारिक वेबसाइटupdeled.gov.in

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने