जनपद के दो महान विभूतियों को किया गया याद,,
मोहम्मद हसन पी जी कॉलेज के भाषा विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत जनपद के दो महान विभूतियों की याद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें हिन्दी साहित्य के बड़े हस्ताक्षर कवि एवं चित्रकार भूतपूर्व अध्यक्ष हिंदी भवन अजय कुमार जी के याद में साथ ही साथ जनपद के सुप्रसिद्ध विधिवेक्ता एवं उर्दू के बड़े गजलकार शायर डॉ पी.सी. विश्वकर्मा के याद में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा दोनों ही व्यक्तित्व को जौनपुर के ऐतिहासिक परिपेक्ष्य में बहुत ही महत्वपूर्ण बताया गया, प्राचार्य ने कहा कि आज की नई युवा पीढ़ी को ऐसे लोगों को पढ़ना और जनाना चाहिए,जिस तरह की सहजता विनम्रता और ज्ञान था,इन लोगों के अंदर नई पीढ़ी में होना बहुत आवश्यक है,अपने स्वागत वक्तव्य के उपरांत उन्होंने श्री अजय कुमार के पुत्र श्री अपल कुमार जी एवं डॉ पी.सी. विश्वकर्मा के पुत्र श्री प्रमोद कुमार जी को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित प्रो धीरेन्द्र पटेल द्वारा दोनों ही व्यक्तिओं पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला गया,
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इबरत मछलीशहरी द्वारा कार्यक्रम को बहुत ही भव्य एवं ऐतिहासिक बताया गया और इस तरह साहित्यकारो को याद करना महाविद्यालय का बहुत ही सुंदर कदम बताया गया ,ततश्चात आमंत्रित कवियों एवं शायरों द्वारा श्रद्धांजलि स्वरूप अपनी रचनाएं प्रस्तुत की गई ,जिसमें हास्य कवि सभाजीत द्विवेदी प्रखर, विभा तिवारी, अमृतप्रकाश, अंसार जौनपुरी द्वारा अपनी रचनाएं प्रस्तुत की गई उक्त अवसर पर डॉ निलेश सिंह, डॉ ममता सिंह,जीवन यादव, डॉ शतीश दुबे, डॉ विवेक विक्रम सिंह राजन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे, धन्यवाद ज्ञापन श्री इंद्रमणि दुवे द्वारा किया गया,कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ अजय विक्रम सिंह एवं सुमित सिंह द्वारा सयुक्त रूप से किया गया,
Comments
Post a Comment