बढ़ रहे बेटियों के हौसले : निकल रहीं घर से बाहर
थरवई / महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान को लेकर मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत शिक्षण संस्थानों, प्रमुख बाजारों व चौपालों के माध्यम से प्रत्येक थानों द्वारा मिशन शक्ति बीट अधिकारी अपनी टीम के साथ जाकर महिलाओं, बेटियों व बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के तहत उन्हें उनके अधिकार व सम्मान को लेकर कैसे सशक्त बनाएँ एवं दिए गए हेल्प लाइन नंबरों में वीमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076, पुलिस आपात सेवा डायल 112 व साइबर हेल्प 1930 आदि पर जानकरी दी गई। पुलिस आयुक्त प्रयागराज व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में एवं पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में शुक्रवार को गंगानगर जोन के समस्त थानों द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत भीड़ भाड़ वाले स्थान, शिक्षण संस्थानों, प्रमुख बाजारों में जाकर महिलाओं, बेटियों व बालिकाओं को जागरूक किया गया एवं दिए गए नंबरों की जानकारी देते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया गया। जिसमें कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना सहित कई योजनाओं के बारे में बड़े विस्तार से जानकारियां दी जा रही है।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment