वृक्षारोपण ही पर्यावरण को सुंदर बनता है - समीर अहमद

प्राकृति स्वच्छ बनाना हम सब का संकल्प - डॉ कमर अब्बास

जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन विषय पर्यावरण एवं प्राकृति पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर युवा समाजसेवी समीर अहमद रहे एवं विशिष्ट अतिथि रुबीना एवंम सबरीना रशीद रही मंच पर मौजूद अतिथियों का पुष्प एवं बुके देकर प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने स्वागत एवं अभिनंदन किया
मुख्य अतिथि समीर अहमद ने कहा पर्यावरण को बचाना हम सब का लक्ष्य है राष्ट्रीय सेवा योजना हम सब या प्रेरणा देता है भारत में सबसे सुंदर प्राकृति की जन्नत जम्मू कश्मीर को कहा जाता है
प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा पर्यावरण हमारे जीवन को शुद्ध एवं स्वच्छ बनता है हम सबका यह संकल्प होना चाहिए एवंम राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रयास से वृक्षारोपण करके पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान दे सकते हैं।


इस अवसर पर डॉ कमर अब्बास ने कहा भोजन से हमें 10 प्रतिशत एवं प्राकृतिक से हमें 90 प्रतिशत ऑक्सीजन प्राप्त होता है हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखें
डॉ हैदर अब्बास ने अपने संबोधन में कहा कि हृदय रोग ऐसी गंभीर बीमारी से हम सब को जागरूक रहना चाहिए जिससे हम लोगों की जान बचा सकते हैं एवम राष्ट्रीय सेवा योजना बड़ी से बड़ी महामारी के बचाव के प्रति जागरूक करती है पेड़-पौधों को सुरक्षित रखने से हम सब प्राकृति को सुंदर बना सकते हैं एवंम अनेकों बीमारियों से बच सकते हैं शुद्ध भोजन हम सब के जीवन को बेहतर बनाता है
इस मौके पर डीएलएड प्रभारी आरपी सिंह,अब्दुल हक अंसारी,वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार बिंद, डॉ विवेक विक्रम सिंह,प्रवीण यादव,तकरीर फातिमा,अलामीना जेहरा एवं सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत*

*उप्र में 31 मार्च 2025 के बाद आंशिक भुगतान करने वाले बकायेदार भी बिल राहत योजना से होंगे लाभान्वित*

सीएम योगी ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के घर पहुंचकर दिवंगत पिता को दी, श्रद्धांजलि माता समेत परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बधाते सत्वना दी।