साढ़े बाइस करोड़ रूपये कि तीन परियोजना का शिलान्यास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव जी ने किया



जौनपुर। चौकिया से आरा तक सम्पर्क मार्ग का चौडीकरण और सुदर्रीकरण किया जायगा 12 किलोमीटर के इस सड़क मार्ग निर्माण में 19 करोड़ 75 लाख रूपये खर्च होगा। आज इस परियोजना का शिलान्यास प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  गिरीश चंद्र यादक जी ने किया इसके आलावा नाबार्ड आर. आई. डी. एफ...29 योजना के अंतर्गत दो और परियोजना का शिलान्यास किया।
पहली परियोजना सिद्दीकपुर जमुहायी मार्ग राजपत नगर सम्पर्क मार्ग मध्य नाले पर बॉक्स कलवट पहुंच मार्ग का शिलान्यास किया। इस परियोजना के निर्माण में 1 करोड़ 84 लाख रूपये खर्च होगा।
दूसरी परियोजना ग्राम सैदपुर गढ़ऊर के मध्य नाले पर बॉक्स कलवर्ट पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस परियोजना में 60 लाख रूपये खर्च होगा।
शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खेल मत्री ने कहा कि मोदी जी के 10 वर्ष के कार्यकाल में जितना विकास का कार्य हुआ है उतना विकास पिछली सरकारे 60 वर्षो में नहीं कर पायी आज पुरे विश्व कि निगाहेँ भारत ओर है आज का भारत शक्तिशाली और समृद्धिशाली है। इससे पहले हमारे देश कि इमेज भ्रष्टाचार और धोटालो कि थी। 
आज विकास कि गंगा बह रही है। चारो तरफ सड़को का जाल बिछ गया है. हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम किया है चाहे सड़क हो, विजली हो, ग्रामीण पेयजल हो, गरीबो का आवास हो, आयुष्मान कार्ड हो,
शिलान्यास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ रामसूरत मौर्य, रविंद्र सिंह पूर्व प्रधान , प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव, शरद सिंह, राजकेशर पाल, रविंद्र सिंह राजू दादा, राजकेशर, अमित श्रीवास्तव, अजय सिंह, जितेंद्र सिंह, मनीष श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी, श्यामबाबू यादव जिला पंचायत सदस्य, पुष्पेन्द्र त्यागी, विकास पंडा, विवेक मौर्या, राधे पाल  व विकास शर्मा, ब्रमेश शुक्ला आदि लोग उपस्थिति रहे।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी पीसीएस और आरओ,एआरओ की प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब और कैसे होगी परीक्षाएं

कोलकता जैसा दुष्कर्म कांड यूपी में, ट्रेनिंग कर रही नर्सिंग छात्रा के साथ अस्पताल संचालक ने किया मुंह काला

सरकारी शौचालय बनवाने के नाम पर डीपीआरओ ने लूट ली छात्रा की आबरू, डीएम के आदेश पर जांच शुरू