चुनाव की तैयारी में सरकार : छात्रो को लैपटॉप देने का किया ऐलान जानें किसे मिलेगा सरकारी तोहफा



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतियोगी छात्रों के लिए निःशुल्क टैबलेट प्रदान किए जाने के संबंध में शुक्रवार को भागीदारी भवन, लखनऊ में प्रमुख सचिव समाज कल्याण के. रविन्द्र नायक की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
के. रविंद्र  नायक ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत अध्ययनरत अभ्यर्थियों को बेहतर शिक्षक उपलब्ध कराया जाएगा। इससे अभ्यर्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सकेगी और वे विभिन्न पदों पर चयनित होने के लिए सक्षम हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ऐसे अभ्यर्थी जो न्यूनतम शैक्षिक अर्हता रखते हों, उन्हें निःशुल्क टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि निःशुल्क टैबलेट के लिए अभ्यर्थी को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में पंजीकृत होना अनिवार्य है। इस अवसर पर उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा भागीदारी भवन में संचालित कोचिंग संस्थान की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को बेहतर शिक्षा के लिए दिशा-निर्देश दिए। बैठक में महानिदेशक उपाम व स्टेट इंस्टीट्यूट आफ रूरल डेवलपमेंट के महानिदेशक  एल वेंकटेशवर लू, निदेशक समाज कल्याण राकेश कुमार तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते जौनपुर में स्कूल 9 जनवरी बंद

*जौनपुर में लाठी व ईंट से मारकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट*

जौनपुर में साली ने जीजा पर डाला ज्वलनशील पदार्थ, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, बहन को पीटकर किया बेहोश