मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत चला जागरूकता अभियान
नारी ही शक्ति है और शक्ति ही समाज की पहचान है : एस आई निधि पटेल
थरवई / महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान को लेकर सरकार द्वारा निरंतर मिशन शक्ति अभियान चलाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा जिससे महिलाएं निडरता के साथ घर से बाहर निकल सके और अपने शिक्षा एवं कार्यों के प्रति अग्रसर हो सकें। मा मुख्यमंत्री जी ने शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर इस अभियान के पांचवे चरण की शुरुआत की है जिसके जिसके दृष्टिगत महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके अधिकारों को बढ़ावा देने का संदेश दे रही है। इस बार मिशन शक्ति की थीम है सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश। यह अभियान महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है। यह चरण 22 सितंबर 2025 से शुरू होकर 30 दिनों तक चलेगा। जिसमें टीमें शिक्षण संस्थानों, गावों व सार्वजनिक स्थान पर जाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा। सोमवार को एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर थरवई संतोष कुमार पाण्डेय के निर्देशन में महिला पुलिस टीम व एंटीरोमियो द्वारा थाना क्षेत्र थरवई अंतर्गत बी एस कॉन्वेंटस्कूल जगदीशपुर पूरे चंदा, पंडित हनुमत त्रिपाठी इंटरमीडिएट कॉलेज इस्माइलगंज, पांडेश्वर नाथ धाम पड़िला आदि जगहों पर बालिकाओं व महिलाओं को महिला सुरक्षा महिला सशक्तिकरण तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना, सामूहिक विवाह योजना, चिकित्सा संबंधी आयुष्मान योजना आदि सहित 22 बिंदुओं पर केंद्रित सूचना पर गहनता से वार्ताएं कर योजनाओं के बारे में बताया गया साथ ही महिला की सुरक्षा व सम्मान को लेकर मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत सब नारी शक्ति का पाठ पढ़ाया और उनके अधिकार और सम्मान को लेकर उन्हें जागरूक किया। इस मौके पर उपस्थित रहीं महिला पुलिस टीम में उप निरीक्षक निधि पटेल ने मिशन शक्ति पर बड़े ही विस्तार से उन्हें जानकारियां दीं वही बतलाया के अगर कोई मनचला आपको परेशान करे तो तो घबराएं नहीं ऐसे में दिए गए महिला हेल्पलाइन नंबरों की सहायता ले सकती हैं जिससे आपको कुछ ही समय में सहायता प्राप्त होगी और उसे मन चले के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। इसी मौके पर उपस्थित रहीं महिला उप निरीक्षक रिचा वर्मा ने भी दिए गए टोल फ्री नंबर 1090, 181, 1098, 112 एवं 1076 पर इन नंबरों के बारे जानकारी दीं। एस आई प्राची यादव ने भी नारी शक्ति पर प्रकाश डाला। वहीं टीम में एस आई जितेंद्र कुमार ने भी साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए एवं हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर उपस्थित रहीं टीम में कांस्टेबल पूनम, गोविन्द आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment