11परीक्षा केन्द्रो पर होगी मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं


जौनपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 20 मार्च 2023 को कैम्प कार्यालय में उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 हेतु परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष 2023 हेतु जनपद में 11 केन्द्रों का निर्धारण हुआ। मदरसा जामिया मोमिना लिलबनात सिपाह जौनपुर, मदरसा उमर आसिम लिलबनात मुर्की जौनपुर, मदरसा अरबिया रियाजुल उलूम मछलीशहर जौनपुर, मदरसा फैजानुल उलूम मछलीशहर जौनपुर, मदरसा रफीकुल इस्लाम निस्वां गौराबादशाहपुर जौनपुर, मदरसा अबरे रहमत मझगवां कला जौनपुर, मदरसा चश्मे हयात रेहटी त्रिलोचन बड़ागांव जौनपुर, हफीजुल्लाह नाना हाई सेकेण्ड्री स्कूल शाही तालाब मनेछा खेतासराय जौनपुर, सहदेव ऋषिकुल एजुकेशनल उ0मा0 विद्यालय अहमदपुर जौनपुर, मां कैलाशी इण्टर कालेज मुं0बादशाहपुर जौनपुर, जगवन्ती इण्टर कालेज जयरामपुर रामनगर जौनपुर। अनुमोदित परीक्षा केन्द्रों की फीडिंग मदरसा पोर्टल पर ऑनलाइन की जायेगी।
उक्त 11 परीक्षा केन्द्रों में जनपद के 64 मदरसों के 3072 छात्र/छात्राएं सम्मिलित हो रहे है। पारिदर्शितापूर्ण नकलविहीन परीक्षा कराये जाने एवं उसकी मानिटरिंग के उद्देश्य से वायस रिकार्डर युक्त सी0सी0 टी0वी कैमरे की निगरानी में परीक्षा सम्पन्न होगी।
  बैठक में क्षेत्राधिकारी नगर, जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि, मदरसों के दो वरिष्ठ प्रधानाचार्य, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची